IND vs NZ 1st ODI: Kuldeep Yadav was the villain behind India's Humiliating loss. Taylor played a big role for his team in achieving the huge target given by Team India by playing unbeaten century innings in Hamilton ODI and was also elected Player of the Match. There was a time during Taylor's century innings. His game could only end at the beginning of his innings. But a mistake by Kuldeep Yadav overshadowed Team India and then the whole world saw what happened. Kuldeep Yadav had a golden opportunity to dismiss Ross Taylor when he was playing 12 runs. In the second innings of this match, when Ravindra Jadeja was throwing 23rd over for India, Ross Taylor played a shot in the air on the third ball of that over.
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की मुंह से जीत छीनने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर रहे..टेलर ने हैमिल्टन वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य को हासिल करने में अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए...टेलर की शतकीय पारी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका खेल उनकी पारी के शुरुआत में ही खत्म हो सकता था...लेकिन कुलदीप यादव की एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ गई और फिर जो कुछ हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा...कुलदीप यादव के पास रॉस टेलर को आउट करने का सुनहरा मौका तब आया जब वो 12 रन बनाकर खेल रहे थे...इस मैच की दूसरी पारी में जब भारत की तरफ से 23वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे तो उस ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने हवा में एक शॉट खेला...
#KuldeepYadav #INDvsNZ1stODI #RossTaylor